बैंकर्स हितग्राहियों को शीघ्र वित्त पोषण करें-कलेक्टर श्री वैद्य

 बैंकर्स हितग्राहियों को शीघ्र वित्त पोषण करें-कलेक्टर श्री वैद्य 

डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई 

विदिशा:-कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज डीएलसीसी की बैठक में सभी बैंकर्स  प्रतिनिधियों से कहा है कि हितग्राहीमूलक प्रकरणो में वित्त पोषण संबंधी कार्य शीघ्रतिशीघ्र करें ताकि हितग्राही उसी वित्तीय वर्ष समाप्ति के दौरान स्वरोजगारमुखी होकर ब्याज किश्त जमा करना शुरू कर दें। 

कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होेने वाले हितग्राहियों को समय पर बैंको द्वारा वित्त पोषण करने पर हितग्राही के साथ-साथ अन्य विधाओं के क्षेत्र में बैंकर्स की ख्याति में वृद्धि होती है। हितग्राहियों का स्वरोजगार संचालन होेने से सामाजिक स्तर पर उनकी छवि में सुधार आता है जिसका श्रेय प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बैंक को भी जाता है। बैंकर्स प्रतिनिधि मानवीयता को ध्यान में रखते हुए हितग्राहीमूलक योजनाओं के दस्तावेंजो की पृर्ति के लिए बार-बार बैंको का चक्कर ना लगवाएं। उन्होंने कहा कि सीडी रेशो के अनुसार बैंको को नियमानुसार वित्त पोषण हरेक योजनाओं में करना अतिआवश्यक है। अतः वित्तीय वर्ष समाप्ति का इंतजार ना करते हुए दिसम्बर तक फायनेंस संबंधी तमाम लक्ष्य पूरे करें ताकि नए वर्ष में हितग्राही अपने स्वरोजगार का संचालन कर सकें वहीं वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व किश्ते जमा होना भी शुरू हो जाएं।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post