एसडीएम कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए

 एसडीएम कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।

विदिशा:-विदिशा जिला मुख्यालय पर बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित उपरोक्त पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह, उप वन मण्डलाधिकारी विजय मौर्य समेत अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारियों तथा तहसील व एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है। 

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आयोजित किए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के संबंध में एसडीएम श्री शर्मा ने बताया कि कार्यालय परिसर हरा-भरा रहे, पर्यावरण के क्षेत्र में हम सबकी सहभागिता हो साथ ही सुन्दर वातावरण, मनोहारी दृश्य परलिक्षित हो इसके लिए विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए जा रहे है वहीं गार्डन परिसर में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाए गए है ताकि तहसील व एसडीएम कार्यालय में आने वाले आवेदको को कार्यालय परिसर में बेहतर सम्पूर्ण वातावरण की अनुभूति हो।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post