फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मासूम बालक अंशू बर्मन की निमर्म हत्या का मामला।
आरोपी के घर चले बुल्डोजर, कहार महासंघ राष्ट्रीय संगठन एवं माझी समाज ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, विधायक ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन।
कटनी:-विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसवारा खैरहाई निवासी 4 वर्षीय मासूम बालक अंशू बर्मन की ढाई महीने पहले की गई निर्मम हत्या की वारदात को लेकर कहार महासंघ राष्ट्रीय संगठन एवं माझी समाज जिला कटनी ने गुरूवार को विशाल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहार महासंघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर को सौंपेे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से की जाए, जिससे मासूम बालक और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और आरोपी को फांसी की सजा मिले। इसके अलावा इस हत्याकांड में आरोपी के परिवार के जो भी सदस्य सहयोगी हैं, उन्हें भी शामिल करते हुए सह अभियुक्त बनाया जाए। आरोपी ओमप्रकाश गौतम के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। मृतक अंशु बर्मन नरेश बर्मन का इकलौता पुत्र था। आरोपी ने उसके घर का चिराग बुझा दिया है। पीडि़त परिवार को मप्र शासन द्वारा 1 करोड़ रुपया सहायता राशि प्रदान की जाए। घटना दिनांक के बाद से ही पीडि़त परिवार दहशत में है। परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए। इसके पहले कहार महासंघ राष्ट्रीय संगठन एवं माझी समाज जिला कटनी के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रैली दिव्यांचल मैरिज गार्डन से शुरू हुई। रैली में बड़ी संख्या में कटनी, विजयराघवगढ़, बरही, कैमोर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों से आए हजारों की तादात में स्वाजातीय बंधुओं ने अंशू को न्याय दो...की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। विदित हो कि विगत 10 अपै्रल को वर्षीय अबोध बालक ग्राम परसवाडा खैरहाई निवासी अंशू बर्मन की अपहरण के बाद ओम प्रकाश उर्फ राजा गौतम ने निर्मम हत्या कर दी थी।
मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट : विधायक
रैली के कलेक्टे्रट पहुंचने के बाद विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने यहां पहुंचकर कहार महासंघ राष्ट्रीय संगठन की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना थी। मुझे जब घटना की जानकारी लगी, तो मैने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस से कहा। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अभी जेल में है। मामला न्यायालय में है। पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसके लिए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से होना चाहिए। जिससे आरोपी को इस अपराध की कठोर सजा मिले। इस मांग का समर्थन करते हुए विधायक श्री पाठक ने पीडि़त परिवार को हर संभव सहयोग का आश्सवासन दिया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अजय रैकवार, राष्ट्रीय सह सचिव नीरज रैकवार, प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल रैकवार, माझी समाज के जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया, नगर अध्यक्ष पत्रकार आशीष रैकवार, नगर परिषद विजयराघवगढ़ उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन, श्याम निषाद, संतोष बर्मन, ओमप्रकाश बर्मन, सुरेश बर्मन, ब्रजलाल रैकवार, संजय रैकवार, गोविन्द प्रसाद रैकवार, अजय बाबाजी, संतोष बर्मन, नारायण प्रसाद, हेतराम बर्मन, रजनी सिंह, सावित्री बर्मन, किरण बर्मन, राम गोपाल बर्मन, जयराम बर्मन, कैलाश प्रसाद बर्मन, रवि कुमार बर्मन, जमुना प्रसाद बर्मन, पवन सोंधिया, बाबूलाल रैकवार, के एल रैकवार, राजेश कुमार बर्मन, भूपत रैकवार, बारेलाल रैकवार, अच्छेलाल बर्मन, शिवकुमार बर्मन, रज्जन प्रसाद, अर्जुन बर्मन देवराकला, सरजू प्रसाद बर्मन, शंकर चंद्रवंशी, मनोहर लाल केवट, हरिराम रैकवार, बलिराम बर्मन, प्रेमलाल केवट जिला पंचायत सदस्य, बैसाखू केवट, अशोक केवट, रामलाल बर्मन, जयराम बर्मन, गोपाल बर्मन, लक्ष्मी बर्मन, बसंत बर्मन, अच्छे लाल बर्मन, गोलू बर्मन सहित हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।