शास, एकी, माध्यमिक,शाला शाहपुर में बड़े,हर्षोल्लास एवं ,धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव।
कटनी:-म.प्र.शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वि.खण्ड कटनी के जनशिक्षा केंद्र पिपरौध के शास.एकी.माध्य.शाला शाहपुर में हर्सोल्लास एवं धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया।सर्वप्रथम माँ भगवती सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भारत माता के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर नमन किया गया, ततपश्चात सरस्वती वंदना,राष्ट्रगान का गायन शिक्षक,छात्र,छात्राओं,समिति सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तत्पश्चात शाला प्रभारी रमाशंकर तिवारी द्वारा छात्र,छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं प्रसाद वितरण किया गया।सभी छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय आने एवं अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने,सतत स्कूल के संपर्क में रहने को कहा गया।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमा रजक,दिनेश चौधरी, सीताराम कोल,तबस्सुम बानो,अजमेरन बी,एवं स्कूल चलें हम अभियान के प्रेरक आर्यन सोनी,मोनू रैदास,शाला परिवार से शाला प्रभारी रमाशंकर तिवारी, देवेंद्र कुल्हारा,अजय त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही।