गंगा दशहरा पर रामघाट पर बेतवा नदी की आरती उतारी, शपथ का वाचन कर हुआ समापन।

 गंगा दशहरा पर रामघाट पर बेतवा नदी की आरती उतारी, शपथ का वाचन कर हुआ समापन।

उज्जैन से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण।

विदिशा:-प्रदेश स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन आज गंगा दशहरा के अवसर पर हुआ। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन में आयोजित हुआ, जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया।जिला मुख्यालय पर विदिशा के बेतवा नदी के तट पर स्थित रामघाट पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया जिसे उपस्थित सभी के द्वारा देखा और सुना गया है।जिला मुख्यालय के रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों ने बेतवा नदी की आरती उतारी तथा नदी में चुनरी और पूजन सामग्री अर्पित की है। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण व जल संरक्षण को बढ़ावा देने की शपथ से संपन्न हुआ।


ग्रामीण खबर mp से हाकम सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post