आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय व ग्रामीण जनों की मौजूदगी में उमरिया पान थाने में हुई शांति समिति की बैठक।
कटनी-उमरिया पान थाना प्रांगण मैं ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व को देखते हुए शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा,एवं थानाध्यक्ष सिद्धार्थ राय के द्वारा संयुक्त रूप की गई। बैठक में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए बैठक के दौरान नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा ने जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से 17 जून को बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने के लिया कहा। वहीं थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने सबको मिलकर बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा की थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर विशेष पुलिस बल तैनात किया जायेगा पूरे क्षेत्र में पुलिस गस्ती भी जारी रहेगी। आसमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सुचना प्रशासन को दें।ताकि त्योहार का उत्साह और उमंग बना रहे,पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा थाना प्रभारी द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह भी बताया गया कि खुले में कुर्बानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए बैठक के दौरान उमरिया पान में सीएम राईज स्कूल एवं सामुदायिक भवन को लेकर भी चर्चाएं हुई
नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर सी एम राईज स्कूल के लिए जगह चिन्हित करवाने मैं सहयोग करें जिससे कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।इस दौरान ग्रामपंचायत उमरिया पान सरपंच अटल व्योहार,मास्टर शिवकुमार चौरसिया,सुखदेव चौरसिया,जमुना प्रसाद तिवारी,भोला चौरसिया,जगन्नाथ मांझी,सिद्धार्थ दीक्षित,जगमोहन मिश्रा,पारस पटेल,संदीप सोनी,गुड्डा कोरी,राकेश यादव,शानू भाईजान,सलीम भाईजान,अयूब भाईजान,फरीद भाई जान,तातु चौरसिया,मुन्ना भाईजान,गुलाम भाईजान एवं सभी समुदाय के लोग व पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734