अनुविभागीय अधिकारी विजय राय की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान जारी ।

ग्रामीण खबर mp समाचार से जुड़ने के लिए
काल/व्हाट्सप्प करें-9977110734,9630105285

अनुविभागीय अधिकारी विजय राय की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान जारी ।

गंजबासौदा जनपद क्षेत्र उदयपुर मुरादपुर ऐतिहासिक स्थल सफाई अभियान एवं पौधारोपण किया गया ।

मुरादपुर और उदयपुर गांव में जल स्रोतों की साफ सफाई की, शुद्ध वातावरण के लिए पौधारोपण भी किया

विदिशा:-जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विदिशा जिले में अभियान अवधि में प्रतिदिन जल स्रोतों को संवारने व उनके जीर्णोद्धार का कार्य प्रगतिरत है। इसी क्रम में आज बासौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरादपुर और उदयपुर में जल संरक्षण व भूजल स्तर बढ़ने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दोनों ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के अलावा बासौदा एसडीएम  विजय राय सहित अन्य अधिकारी गण पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा ग्रामीण जन शामिल हुए।

    ग्राम मुरादपुर हनुमान मंदिर के समीप स्थित तालाब का गहरीकरण हेतु कार्य किया गया है। इसके अलावा ग्राम उदयपुर में माता बाई मंदिर के समीप स्थित अति प्राचीन बावड़ी को संवारने का कार्य भी किया गया है। उक्त दोनों जल स्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगतिरत है। जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ दोनों ग्रामों में शुद्ध वातावरण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा ग्रामीण जनों ने भी सहभागिता निभाते हुए सभी को यह संदेश दिया है कि पौधे अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण करें। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान दोनों ग्रामों में मुनगा, आम, जामुन सहित अन्य प्रजातियों के 20-20 पौधे रोपे गए हैं।


ग्रामीण खबर mp से हाकम सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post