नटेरन जनपद क्षेत्र के ग्राम ढांडोन मैं लगा समस्या निवारण शिविर।
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे विधायक, कलेक्टर और सीईओ, ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनीं
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत तालाब में किया श्रमदान, पौधरोपण में भी निभाई सहभागिता
कलेक्टर श्री वैद्य ने गौशाला का निरीक्षण कर किए गए प्रबंधों की भूरि-भूरि प्रशंसा की
विदिशा:-जिले की नटेरन तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महुआखेड़ा के ग्राम ढांडोन में आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना।
विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि गांव के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पूर्व में भी ग्राम में सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई व्यवस्था के लिए प्रयास कर ग्रामीण जनों की समस्या का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा। हम ग्राम के विकास के लिए तत्पर हैं आगे भी विकास कार्य में कोई और कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नहर की समस्या जल्द ही हल होगी। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में सामुदायिक भवन निर्माण कराया गया है विद्युत सब स्टेशन की व्यवस्था भी गांव में जल्द ही की जाएगी। गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि चुनाव के समय ग्रामीणजनों ने मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था उसी कड़ी में आज पूरा प्रशासन आपको सुनने के लिए यहां पर आया है। आपकी जो भी समस्या है वह हल हो सकती है उसको तत्काल यहीं पर हल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के बगैर कोई भी काम नहीं होता तो प्रत्येक ग्रामीण अपना आधार कार्ड आज और यहीं अपडेट करा लें। जिससे कि आपके कोई भी काम में रुकावट ना आए। उन्होंने बताया कि यहां पर जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल पर्ची एवं बिजली की समस्या के अधिक आवेदन आए हुए हैं जिनका निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाएगा।
कलेक्टर वैद्य ने ग्रामीण जनों को आश्वस्त कराया कि गांव की छोटी से छोटी समस्या का निराकरण शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ढांडोन से लगे अन्य ग्रामों में भी नहर की व्यवस्था की जाएगी। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाएगी। जल जीवन मिशन तहत वंचित रहे घरों को नल से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि वह शासन की योजनाओं का लाभ लें उसके लिए जो भी जरूरी दस्तावेज है वह शिविर के माध्यम से अवश्य बनवा लें।
श्रमदान
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किस जिले में जल स्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य सतत जारी है। इसी क्रम में आज शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने जनपद पंचायत नटेरन के ग्राम सेऊ में बूंदों की पहाड़ी के समीप स्थित तालाब में श्रमदान कर गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्य में सहभागिता निभाई।
पौधरोपण
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम सेऊ में बूंदों की पहाड़ी के समीप स्थित तालाब की वर्णवाल पर पौधारोपण किया, जिसमें ऊहर प्रजापति का पौधा रोपित किया गया। पौधरोपण कर सभी ने जिले के सभी नागरिकों को यह संदेश दिया है कि पर्यावरण को सहेजने की दिशा में सभी पौधे अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण करें।
गौेशाला निरीक्षण
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सेऊ में बूंधो की पहाड़ी स्थित गौशाला का निरीक्षण कर गौशालाओं में किए गए प्रबंधों की प्रशंसा की। उन्होंने अतिरिक्त गौशाला की स्वीकृत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट तथा ग्रामीण जन साथ मौजूद रहे।