समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास के निवासरत छात्रों को शिक्षा का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है।जो जितना पढेगा या उसे पीयेगा वह वैसा ही दहाडेगा।
कटनी / कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा शिक्षा ग्रहण एक अभिनव पहल की कटनी जिले के सभी छात्र छात्राओं के बीच आपसी विश्वास लगन व सामाजिक विकास व्यवस्था बनाए रहने शिक्षा मूल उद्देश्य को लेकर अनोखी पहल की गई ..। छात्रावास मे निवासरत छात्र छात्राओं के शैक्षणिक एंव बौद्धिक विकास मे सहयोग प्राप्त हो इसी के तहत शासकीय अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास एंव अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास खिरहनी .पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग महाविद्यालयीन बालक छात्रावास खिरहनी मे पुस्तकालय का शुभारंभ मुख्य अतिथ्य मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ,द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया...
.कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन घुघरा छात्रावास अधीक्षक शिवराज चौधरी .देंवास मेहरा. संतोष पांडेय.समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट देकर सम्मानित किया ..।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संदीप जायसवाल ने उपस्थित सभी छात्रों को शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के जीवन की दिशा व दशा दोंनो ही बदल देती है ..वही भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने कहा ..छात्रावास मे दूर दराज से आए सभी बच्चो के लिए यह पुस्तकालय मे लायब्रेरी मे रखी पुस्तकों को पढकर बच्चों मे शिक्षा और संस्कार दोनो का ही विकास होगा ..जिला कलेक्टर के इस अभिनव पहल पर विशेष सराहनीय सहयोग रिफेक्ट्री सीनियर महाप्रबंधक सुदीप कुमार पाल एवं हैट एच आर जितेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बच्चो कौन शिक्षा जगत से जुड़ी साम्रगी उपहार स्वरूप प्रदान की गई. उक्त आयोजित कार्यक्रम मे जिला संयोजक डॉ पूजा दिवॆदी, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग ज्योति सिंह, शिक्षाविद विवेक दुबे.,,रणवीर कर्ण, वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव,अनुसूचित जनजाति पिछड़ावर्ग अधीक्षक शेख शरीक, नीतेश त्रिपाठी,.बड़वारा छात्रावास अधीक्षक संजय कुशवाहा ,वार्ड पार्षद अनिरूध सोनी सहित छात्रावास स्टाफ की गरिमामय उपस्थित मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.....।