जिर्री से कटरा तक खस्ताहाल सड़क का उचित रखरखाव न करने पर ठेकेदार का अनुबंध किया गया निरस्त
कटनी-:प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विकासखण्ड ढीमरखेड़ा अंतर्गत पैकेज क्रमांक एम.पी. 20 एमटीएन 59 के अंतर्गत जिर्री से कटरा तक के मार्ग के दुरूस्तीकरण हेतु स्वामी विल्डर्स सतना को जारी कार्यादेश उपरांत भी संविदाकार द्वारा मार्ग का संधारण एवं रखरखाव उचित ढंग से करने पर अनुबंध निरस्त की कार्यवाही की गई है। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई कटनी के महाप्रबंधक ने बताया कि शेष कार्य निविदा जारी करने की कार्यवाही प्रचलन में है नवीन ऐजेन्सी प्राप्त होने पर संधारण कार्य किया जावेगा।
विदित हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विकासखण्ड ढीमरखेड़ा अंतर्गत जिर्री से कटरा तक का मार्ग अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण नागरिकों को हो रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई कटनी के महाप्रबंधक को शिकायत की जाच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:-9977110734