आजादी के 77 वर्षों बाद मिल रही गौरी गांववासियों को सड़क की सौगात।

 आजादी के 77 वर्षों बाद मिल रही गौरी गांववासियों को सड़क की सौगात।

बड़वारा विधायक श्री सिंह और कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया करीब 70 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण।

पहाड़ के गुरूर को काटकर बनीं सड़क से सहज होगी जनजातीय समाज की जिंदगी।

कटनी:-देश की आजादी के करीब 77 वर्षों के बाद भी विकासखंड ढीमरखेड़ा के ऊंची पहाड़ी पर बसे गौरी गांव के करीब सौ विशेष जनजातीय समुदाय की बस्ती तक सड़क नहीं पहुंच सकी थी। ग्राम पंचायत गौरा के इस पोषक गांव गौरी के रहवासियों को अपने घर पहुंचने के लिए  करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी टेढ़ी -मेढी पगडंडियों और पहाड़ी की चढ़ाई चढ कर ही  जाना पड़ता था। सड़क नहीं होने की वजह से बीमारों को अस्पताल ले जाने के लिए कपड़े की झोली बनाकर ही पहाड़ी के ऊपर से नीचे लाना पड़ता था। लेकिन यह सब जल्द ही अब बीते दिनों की बात हो जायेगी।यहां पहाड़ के गुरूर को काटकर करीब 70 लाख रुपए की लागत से  1200 मीटर लंबी बन रही लोगों के लिए सड़क के बन जाने के बाद गौरी गांव के करीब सौ विशेष जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए सुगम आवागमन की राह में मुसीबत और दुश्वारियां बने  ‘‘पहाड़’’  का रोड़ा अब हटाया जा रहा है।  यहां पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का काफी काम हो गया है। गांव के लिए भविष्य मे विकास की रोशनी साबित होने वाली इस सड़क के बनने  से ग्रामीणों की जिंदगी सहज और सुगम हो जाने की खुशी जनजातीय समुदाय के चेहरों में बिखरी मुस्कान से साफ दिखाई दे रही थी।विधानसभा क्षेत्र बडवारा के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने शनिवार को कलेक्टर अवि प्रसाद एवं जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत की मौजूदगी में इसी खुशी की सड़क के निर्माण कार्य का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि रहवासियों के लिए रोड़ा बने पहाड़ के बीच से सड़क बनाने की स्वीकृति देकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां के ग्रामीणों को एक बड़ी सौगात दी है।विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि विकास तभी संभव होता है जब शासन एवं प्रशासन के साथ स्थानीय जनों का भी सकारात्मक सहयोग हो। ग्राम गौरी में निवासरत  परिवारों की आवागमन की समस्याओं का जिक्र करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि रोड न होने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था। जिला प्रशासन के सहयोग से इतने कम समय में इस पहाडी क्षेत्र मे रोड निर्माण कार्य की जो सौगात शीध्र ही स्थानीय जनों को मिलनें वाली है वह काबिले तारीफ है। रोड निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से ग्राम के लोगों को आवगमन की अच्छी सुविधा मिल सकेगी।गौरी गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सड़क की सौगात मिलने का मार्ग बीते साल कलेक्टर अवि प्रसाद के यहां हुए दौरे के बाद ही प्रशस्त हुआ था। कलेक्टर को भ्रमण के दौरान जब ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के चलते बीमारों और गर्भवती महिलाओं को कपड़े की झोली बनाकर पहाड़ी के ऊबड़-खाबड़ रास्तों से नीचे लाना पड़ता है।  इस बात ने कलेक्टर श्री प्रसाद के अंतर्मन को झकझोर दिया और उन्होंने ग्रामीणों की सड़क की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का भरोसा दिया था। ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए बेचौन ,कलेक्टर ने यहां सड़क बनाने के लिए जरुरी राशि के प्रबंध का रास्ता ढूंढ निकाला और जनप्रतिनिधियों से इस मामले मे संवाद कर जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से सड़क बनाने करीब 70लाख रूपए की राशि मंजूर किया था।सड़क के निरीक्षण समारोह हेतु यहां पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद को आज जब ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए धन्यवाद दिया तो,  कलेक्टर ने गांव वालों से कहा कि- आपके गांव की सड़क मुख्यमंत्री ने, सरकार ने बनवाई है।इस मौके पर पंकज राय, कल्लू जैन, अमित राय, शैलेश जैन, अनूप दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
         मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post