विकास का आईना बनेगा विजन- कटनी 2024

  विकास का आईना बनेगा विजन- कटनी 2024

यशभारत के परिसंवाद कार्यक्रम में सामने आएगा जनप्रतिनिधियों का एजेंडा, लोग सीधे पूछ सकेंगे सवाल

होटल अरिंदम में मंगलवार 25 मार्च को शाम 4 बजे आयोजित हो रहा कार्यक्रम " विकास की बात- यशभारत के साथ"

कटनी। शहर कटनी ने पिछले एक दशक में विकास के अनेक सोपान तय किये हैं। उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं के साथ जनसरोकार से जुड़े विषयों को लेकर कटनी के जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों का निर्वहन के प्रति जितने सजग हैं, उतनी ही जागरूक है शहर की जनता, जो अवसर आने पर अपने नुमाइंदों को आइना दिखाने से भी नही चूकती। शहर को बारडोली नाम दिए जाने की वजह यहां के लोगों में जनचेतना का संचार था। क्या विकासवादी सोच को लेकर नागरिकों के दिलों में अब भी वही जज्बा है? लोग अपने अधिकारों को लेकर कितने जागरूक हैं? दिल्ली-भोपाल में उनकी आवाज की कितनी अहमियत हैं, इन तमाम सवालों की चर्चा होगी यशभारत के खास कार्यक्रम " विजन कटनी" में।


  होटल अरिंदम में परिसंवाद का यह आयोजन 25 जून को शाम 4  बजे से होने जा रहा हैं, जिसमें शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सत्तापक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों से प्रबुद्ध वर्ग के लोग सीधे सवाल करते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे। विकासवादी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए यशभारत ने इस कार्यक्रम के जरिये प्रबुद्ध और चिंतनशील लोगों को जोड़ने का एक प्रयास किया है। कार्यक्रम केवल आमंत्रितों के लिए है, लेकिन ऐसे नागरिक भी परिसंवाद का हिस्सा बन सकते हैं जिनके मन में अपने शहर के सर्वांगीण विकास की चिंता समाई हुई है। जो कुछ करने का जज्बा रखते हैं और शासन-प्रशासन के नुमाइंदों से समस्याओं के सवाल कर सकते हैं। नागरिक जानते हैं कि सुविधाओं के मामले में कटनी को महानगर के स्तर पर लाने के लिए अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए विकास का एजेंडा भी तैयार कर रखा है, जिसकी चर्चा भी कार्यक्रम में होगी। 

 अपने सपनों का शहर बनाने में आप सभी सहयोगी हैं ।*यशभारत* हमेशा से जनता से जुड़े सवाल और जनसमस्याएं उठाता रहा है और इनके निराकरण की दिशा में शासन स्तर पर सेतु का काम भी करता रहा है। *विजन कटनी* एक ऐसी पहल है जो शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। आयोजन कमेटी के मुताबिक कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। संवाद और सुझावों का सिलसिला जारी है। कार्यक्रम की शाम इन सब बातों की विस्तार से चर्चा होगी।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
         मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post