भीमसेन निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य मे 11 घट दान किए गहोई वैश्य महिला समिति द्वारा।
कटनी:-गहोई वैश्य महिला समिति कटनी के सभी सदस्यों द्वारा सीमू गांधी की अध्यक्षता में दिन सोमवार को भीमसेन निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में घंटाघर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में जाकर पंडित सूरज महाराज से संकल्प करवाकर सभी सदस्यों द्वारा महिला समिति की तरफ से 11 घट दान किए। गहोई वैश्य महिला समिति के सभी सदस्य समय समय पर दान पुण्य के कार्य के अलावा सामाजिक सेवाओं में भी तन, मन, धन से अपनी भूमिका निभाने में हमेशा अग्रसर रहते है।
सीमू गांधी,अन्नू सरावगी,विभा कंदेले, जयंती खंताल,मोहिनी बरसैयां शिल्पी टंडन,रीना कुचया,कीर्ति त्रिसौलिया ,नीता बिचपुरिया,भारती छिरोलिया इन सभी ने घट दान किए। एवं सभी ने संकल्प लिया कि गहोई समाज के कोई भी समाजिक कार्य के लिए गहोई वैश्य महिला समिति के पूरे सदस्य अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायेंगे।