10 दिवसीय सीएटीसी कैंप - 6 का आज समापन।
विदिशा:-14 एमपी बटालियन एनसीसी विदिशा के कमान अधिकारी कर्नल विकास गुप्ता सौर्य चक्र के मार्गदर्शन में एसएटीआई डिग्री कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप - 6 का आज समापन हुआ।कैंप के दौरान कैडेट्स द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे ड्रिल, हथियार, मैप रीडिंग, एफसीबीसी, आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही संस्कृतिय कार्यक्रम के दौरान रंगारंग प्रस्तुतियां एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन जैसी खूबसूरत प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने प्रथम, द्वितीय स्थान आने पर पुरस्कार वितरण हुआ। क्लोजिंग एड्रेस को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल विकास गुप्ता शौर्य चक्र द्वारा कैंप का महत्व समझाया, एनसीसी एबीसी सर्टिफिकेट की अहमियत बताई। एनसीसी एबीसी सर्टिफिकेट परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए उसकी रणनीति बताई गई। कमान अधिकारी ने कैडेट्स को यह भी बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार रहना होता है, अपने आप को कैसे मजबूत बनाएं विषय पर मार्गदर्शन दिया। कैंप के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्नल यश छिब्बर भी मौजूद रहे और कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। कमान अधिकारी ने सभी एनसीसी कैडेट के साथ सभी एनसीसी अधिकारियों, सूबेदार मेजर हृदय रंजन, एवं पी स्टाफ को सफल आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। एनसीसी गान के साथ कैंप से सभी ने विदा ली।