आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण एवं विक्रय पर की गई कार्यवाही

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण एवं विक्रय पर की गई कार्यवाही

10 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध

कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा निरंतर विशेष अभियान चलाया जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

            इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के.बघेल के निर्देशन में मंगलवार को चलाये गए विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त बड़वारा, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा के संयुक्त मार्गदर्शन में बरही क्षेत्र के समीपवर्ती ग्रामों करौदी खुर्द, बुजबुजा, गढौहा, खितौली, मैदकीपार, करेला, डूडी और भटवां  में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत दबिश की कार्यवाही की गई। इस दौरान आबकारी की टीम द्वारा 600 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 14 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा तथा 103 पाव देशी मदिरा की जब्ती की कार्यवाही की गई। जब्त किये गये लहान तथा मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 64 हजार रुपये है।

            दबिश की कार्यवाही के दौरान 10 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के पंजीबद्ध किये गये तथा मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया।

            दबिश की कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक मोना दुबे, महेन्द्र शुक्ला, एस.डी सिह, कृष्ण कुमार पटेल,  केशव प्रसाद उईके आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव, राजेश गौटिया, चन्द्र प्रकास त्रिपाठी, सम्मिलित रहे। जिला आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post