समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सघन जनसंपर्क नेशनल लोक अदालत संबंधित पंपलेट वितरित कर आमजनो को जागरूकता प्रचार प्रसार।

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सघन जनसंपर्क नेशनल लोक अदालत संबंधित पंपलेट वितरित कर आमजनो को जागरूकता प्रचार प्रसार।

कटनी:-मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा  माननीय प्रधान जिला एंव सत्र/ न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  कटनी धरमिंन्दर र्सिंह राठौर जी के निर्देशानुसार दिनांक 11 मई 2024 को होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने और अधिक से अधिक पक्षकारो को लाभान्वित कराये जाने हेतु  प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों मे सघन जनसंपर्क कराया जा रहा है..सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीलेश कुमार जिरैती  के मार्गदर्शन में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एंव पैरालीगल वालंटियर राजा अहिरवार.लता खरे द्वारा प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से शहरी विभिन्न चौराहों.पीर बाबा,सुभाष चौक,माधव नगर, सिविल लाइन, विश्वकर्मा पार्क. रेलवे स्टेशन. इत्यादि क्षेत्रों मे लोगो के बीच पहुंच कर समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा लोक अदालत संबंधित पंपलेट और आडियो क्लिप  के माध्यम से होने वाली नेशनल लोक अदालत संबंधित लाभान्वित होने जानकारी दी. और बताया की आपसी मतभेदों को भुलाकर समझौता करे यही मामले का अंतिम निराकरण भी होता है जिसकी कोई अपील नही होती है साथ ही किसी मामले पर कोई कोर्ट फीस  लगी हुई है तो वो भी वापिस मिल जाती है...इस अवसर पर.अनुज कुमार चंदसोरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी ने लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आमजन से अपील की है  कि यदि उनका  कोई मामला किसी न्यायालय में लंबित है तो 11 मई  2024 को संबंधित न्यायालय  मे जाकर  आपसी समझौते से मामले का निराकरण कराये और नेशनल लोक अदालत  का लाभ उठाए।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post