सहायक संचालक संयुक्ता उइके की ढीमरखेड़ा बीईओ पद पर नियुक्ति,किया पद भार ग्रहण
ढीमरखेड़ा | कटनी जिले के ढीमरखेड़ा मे मध्य प्रदेश शासन ने पहली बार नवाचार करते हुए यूपीएससी से चयनित श्री मति संयुक्ता उइके को बीईओ पद पर नियुक्ति प्रदान कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को दुरस्थ करने की बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। विगत दिनों श्री मति उइके ने निवर्तमान बीईओ श्री एस. एस. मरावी से विधिवत पद भार ग्रहण किया । नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन,विद्या विद्वार्थी विद्यालय के सर्वाग्रीण विकास,शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिए युवा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमति उइके मील का पत्थर सावित होगी। नवागत बीईओ के पद भार ग्रहण पर राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय संघठन मंत्री सूर्यकान्त त्रिपाठी,विपिन तिवारी,जे. पी. हल्दकार,श्याम सुंदर पटैल,पीतांबर शुक्ला,हेमंत सामल,आशीष चौरसिया,सुशील पटैल,अजय पाण्डेय,अशोक पटैल,राजीव शुक्ला,रमेश सोनी,संत कुमार राय,संजीव ज्योतिषी,सतेन्द्र गौतम,अखिलेश पाण्डेय,श्री मति अर्चना झारिया, सुधा पटैल, ज्योत्सना मेहरा,दुर्गा शुक्ला,वैजन्ती यादव, रंजना बाजपेई,अतिथि शिक्षक संघ के अश्वनी त्रिपाठी, पंकज तिवारी, पवन तिवारी,मुन्ना खान,शैलेंश मिश्रा,संतोष रावते, आशीष त्रिपाठी, पीयूष शुक्ला, सहित अन्य शिक्षकों ने नवागत बीईओ श्री मति संयुक्ता उइके के पद भार ग्रहण करने पर खुशी हाजिर करते हुए बधाई दी है।