किसानों की उम्मीद पर फिरा पानी,बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से मुंग और उड़द की फसल हुई ख़राब।किसानों ने प्रसाशन से की मुआवजे की मांग।
ढीमरखेड़ा।तहसील क्षेत्र में कल हुई तेज हवा के साथ बारिश,और ओलावृष्टि से ग्रीष्मकालीन मूंग,उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है।किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है।खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है,और मूंग, उड़द फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद नहीं रही।ढीमरखेड़ा जनपद क्षेत्र के अनेक ग्रामों में कुदरत का कहर देखने को मिला है।जिसमें ओलावृष्टि और बारिश से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।तेज वारिस व ओलावृष्टि ने किसानों की अर्थव्यवस्था का गड़ित बिगाड़कर रख दिया है।तीसरी फसल मुंग और उड़द से किसानों को बड़ी आस रहती है।वह भी अब पूरी होती नहीं दिख रही है।ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अनेक ग्रामों में कल तेज हवा,आँधी के साथ तेज वारिस व जमकर हुई ओलावृष्टि से,किसानों की मुंग व उड़द की फसलें बर्बाद हो गई हैं।जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल,रामराज पटेल,गोलू विस्वकर्मा,पारस पटेल,बद्री काछी,राजाराम पटेल,राकेश यादव,जुगल किशोर चौधरी,कंछेदी लाल,सरमन पटेल,सुनील चौधरी,राकेश चौधरी,चमन प्रकाश पटेल,चंद्रभान कोल सहित तहसील क्षेत्र के समस्त किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।