नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूर्ण कराएं - कलेक्टर श्री प्रसाद
निर्वाचन के दौरान सौंपे गए दायित्वों का सुचारू क्रियान्वयन करने पर अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने बधाई देकर बढ़ाया हौसला
श्री प्रसाद ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं के बेहतर प्रदर्शन पर जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत सहित सभी की भूमिका की करी सराहना
कलेक्टर ने शाला भवन निर्माण और अन्य कार्यों की समीक्षा में पुअर परफॉर्मेंस पर उपयंत्री श्री सोनी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई किए जाने के दिए निर्देश
कटनी:-आप सभी ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान सौंपे गए दायित्वों का सफलतापूर्वक सुचारू रूप से निर्वहन किया है, इसके लिए आप सभी को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई। यह बातें कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभा कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के उपरांत अधिकारियों कर्मचारियों से कहीं। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत सहित, जिला पंचायत के योजना प्रभारी अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम को सराहा
विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत की सतत निगरानी में कराये जा रहे कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सराहना कर हौसला अफजाई की। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने योजनाओं की समीक्षा के दौरान विस्तार से जानकारी देते हुए गतिविधियों से अवगत कराया।
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, बहोरीबंद के उपयंत्री श्री सोनी को शो काज जारी कर निलंबन की कार्यवाही के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, वाटरशेड, 15वां वित्त आंगनवाड़ी भवन, मनरेगा, जिला शिक्षा केंद्र और जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत अपूर्ण और पूर्ण कार्यों की जनपद पंचायत वार और उपयंत्री वार विस्तार से समीक्षा करते हुए पुराने अधूरे निर्माण कार्यों के पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने बहोरीबंद विकासखंड के शाला भवनों और अन्य निर्माण कार्यों की पूर्णता की समीक्षा करते हुए उपयंत्री एस.पी. सोनी द्वारा निर्माण कार्यों की पूर्णता में रुचि नहीं लेने एवं समाधान कारक प्रगति और उत्तर नहीं देने के कारण शोकाज नोटिस देते हुए निलंबन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ और डीपीसी को दिए।
अच्छी नियत और निष्ठा से कार्यों को पूर्ण कराएं
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों कर्मचारियों से फील्ड में अच्छी नियत और सोच के साथ परिणाम मूलक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उचित प्रबंधन से कार्यों की गुणवत्ता के संग बेहतर परिणाम अर्जित किए जा सकते हैं।
जल जीवन मिशन
कलेक्टर ने ग्रीष्म काल में पेयजल की उपलब्धता हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई के अधिकारियों और जनपद पंचायत के सीईओ को समन्वय स्थापित कर, विकास खंड स्तर पर बैठके आयोजित कर पेयजल संबंधी समस्याओं के तत्परतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री प्रसाद ने जनपद पंचायतों के सीईओ को आवश्यकता और जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप दस दस जनउपयोगी विकास कार्यों को करने का लक्ष्य दिया तथा आगामी बैठक में रिव्यू किए जाने के निर्देश दिए।
कार्यों की गुणवत्ता हेतु होंगे प्रशिक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और तकनीकी पहलुओं के आधार पर कार्यों को कराए जाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तालाबों का निर्माण और स्वरूप ऐसा होना चाहिए की बारिश का पानी कैचमेंट एरिया में अधिक से अधिक संग्रहित हो सके।
लोक परिसंपत्ति प्रबंधन समिति के कार्यों की भी समीक्षा हुई
कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोक परिसंपत्ति प्रबंधन समिति के कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
इनकी रही मौजूदगी
समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, डीपीसी के के डहरिया, रोजगार अधिकारी डी के पासी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक, नगर निगम के उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार ,ऋषि राज चढ़ार ,मृगेन्द्र सिंह, कमलेश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री ,एपीओ मनरेगा, उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।