कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
सुरक्षा बलों को मुस्तैद रह कर चाक - चौबंद निगरानी के दिए निर्देश
कटनी:-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने गुरूवार की शाम कृषि उपज मंडी पहरुआ परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट मशीनों के स्थल का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान सीसी टी व्ही कैमरों एवं एल ई टीव्ही की जांच की जाकर मुस्तैद सुरक्षा प्रहरियों को सुरक्षा व्यवस्था को चाक -चौबंद रखने के निर्देश दिए।
बताते चलें की कटनी के कृषि उपज मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो एवं शहडोल अंतर्गत आने वाली जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ एवं बडवारा, का स्ट्रांग रूम बनाया जाकर कड़ी निगरानी और सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा बलों द्वारा पहरेदारी की जा रही है।
पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतते हुए जिला प्रशासन ने अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के नजरिए से स्ट्रांग रूम का 24 बाय 7 निरीक्षण करने सुरक्षा घेरा के बाहर से तथा एल.ई.डी. स्क्रीन में सुगमता और सहजता से पूरा दृश्य देखने की उम्दा व्यवस्था की हैं।