गांव-गांव खुलेआम बिक रही अवैध शराब, जिम्मेदार मौन।

 गांव-गांव खुलेआम बिक रही अवैध शराब, जिम्मेदार मौन।

हमें लाडली बहना योजना की किस्त चाहें तो ना दे लेकिन अवैध पैकारी करें बंद~लाडली बहना।

ढीमरखेड़ा:-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांव में आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब की बिक्री करवाई जा रही है। इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि कई बार आपत्ति जताते हुए गांवों में शराब की अवैध बिक्री रोकने की शिकायत कर चुके हैं,परंतु यह गोरखधंधा बदस्तूर चल रहा है। इस पर रोक नहीं लग पा रही है। विगत दिवस पहले ही ग्राम उमरिया पान में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने वाले कुछ लोगों पर कार्रवाई की थी इसके बावजूद भी लाइसेंसी ठेकेदार अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से करा रहा है।

लंबे समय से गांवो में हो रही शराब की अवैध बिक्री

बता दें कि, ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पिड़रई, देवरी, मुरवरी, सनकुई, गनियारी, दशरमन, परसेल, घुघरा, घुघरी, पचपेढ़ी, पकरिया, बरौदा, बिछिया,देवरी मांगेला,सहित विभिन्न ग्रामों में स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के संरक्षण में लंबे समय से गांवों में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से खुलेआम गांव-गांव दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है। वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही हैं। गृह कलह से जूझ रही है।

             युवा पड़ रहे नशे की लत में

दर्जनभर ग्रामों में अवैध शराब खुलेआम बिकने के कारण युवा नशे की लत में पड़ते जा रहे हैं और जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं परिवारों में आपसी कलह देखी जा रही है जिसका मुख्य कारण शराब ही है। जो युवा देश का भविष्य है आज नशे की लत के कारण मदहोशी में पड़ा है और जिम्मेदार बेखबर हैं।

विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर करते हैं खानापूर्ति

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है जिससे आबकारी विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद आबकारी विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। अवैध कारोबारियों का गोरखधंधा जैसा चल रहा है चलता रहता है इसलिए इन्हें किसी की कोई परवाह नहीं है, क्योंकि आबकारी विभाग के जिम्मेदार भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं।

                   इनका कहना है....

हमारे द्वारा अनेकों बार शिकायत की गई एस. डी. एम. व कलेक्टर को भी पत्राचार किया लेकिन आज दिनांक तक शराब की अवैध पकारीयों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई हमारे द्वारा निरंतर पत्राचार जारी रहेगा, अवैध शराब का गोरखधंधा बंद होना चाहिए, हमारे जनपद क्षेत्र की लाडली बहनों का भी कहना है की चाहे हमें लाडली बहाना की किस्त न दी जाये पर शराब की अवैध पैकारियां बंद कराई जाएँ।


सुनीता संतोष दुबे, जनपद अध्यक्ष ढीमरखेड़ा।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post