तिलक कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में लैब इक्विपमेंट्स संचालन पर आधारित कार्यशाला संपन्न

तिलक कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में लैब इक्विपमेंट्स संचालन पर आधारित कार्यशाला संपन्न

कटनी:-शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के रसायन शास्त्र विभाग में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्राप्त लैब इक्विपमेंट्स के संचालन पर कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। 

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में शासकीय श्याम सुन्दर अग्रवाल महाविद्यालय, सिहोरा के सहायक प्राध्यापक डॉ राहुल कुमार शर्मा द्वारा लैब में विश्व बैंक से प्राप्त विभिन्न उपकरण जैसे यू व्ही विज़िबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर , सेंट्रीफ्यूज मशीन, हीटिंग मैंटल, डिजिटल मैग्नेटिक स्टारर, माइक्रोवेव ओवन , वोर्टेक्स मिक्सर, अल्ट्रा सॉनिकटर, पी एच मीटर आदि उपकरणों का डेमो दिया गया। कार्यशाला में स्नातकोत्तर विद्यार्थिओं द्वारा हैंड्स ऑन प्रैक्टिस की गई।

             उक्त कार्यशाला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस के खरे की अध्यक्षता में एवं विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र पुनर्बसु भट्टाचार्य के निर्देशन में संपन्न हुआ। विभाग के प्राध्यापक आनंद प्रताप सिंह एवं राजेश साहू के द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post