बे मौसम हुई बारिस व ओलावृष्टि से ख़राब हुई मूंग एवं उड़द की फसल का पटवारी ने किया सर्वे।

 बे मौसम हुई बारिस व ओलावृष्टि से ख़राब हुई मूंग एवं उड़द की फसल का पटवारी ने किया सर्वे।

ढीमरखेड़ा:-तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई वारिस व ओलावृष्टि से ग्रीसमकालीन मूंग, उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई। जिसका सर्वे आज बुधवार को पटवारी अनिल कोल के द्वारा किया गया। साथ में भाजपा से जिला मंत्री विजय दुबे स्वयं किसानों की पीड़ा को देखते हुए खेतों में चलकर गए तथा अपने सामने किसानों की ख़राब हुई मूंग व उड़द की फसल के लिए खेद व्यक्त करते हुए सर्वे करवाया। एवं शासन से किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए अस्वस्त किया।पटवारी अनिल कोल द्वारा पारस पटेल, गोलू विस्वकर्मा, जुगल किशोर चौधरी, कंछेदी लाल, सरवन पटेल, सुनील चौधरी, राकेश चौधरी, रामराज पटेल, चमन प्रकाश पटेल,चंद्रभान कोल सहित अन्य किसानों की ख़राब फसलों का सर्वे किया गया।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post