50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर पकड़ाए, वन विभाग के ऑफिस में ही रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

 50 हजार की रिश्वत लेते रेंजर और डिप्टी रेंजर पकड़ाए, वन विभाग के ऑफिस में ही रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा।

मध्यप्रदेश । नरसिंहपुर जिले में आज वन विभाग में उसे समय हड़कंप मच गया जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते रखे हाथों पड़ा है इन दोनों पर लोकायुक्त जबलपुर टीम ने कार्यवाही की है कार्यवाही जारी है।जानकारी के अनुसार गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को ₹50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त जबलपुर में गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार फरियादी योगेंद्र पटेल जो की टिंबर मर्चेंट का काम करते हैं कुछ दिन पहले गोटेगांव वन विभाग की टीम ने सतकटा लकड़ी लकड़ी से भरा हुआ ट्रक पर वन विभाग गोटेगांव के टीम ने कार्यवाही की थी और उक्त कार्रवाई में ट्रक को जप्त कर लिया गया था जिसे बाद में छोड़ने और काम जुर्माना लगाने के आवाज में रेंजर और डिप्टी रेंजर ने फरियादी से पैसों की मांग की थी जिस पर आज लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों अधिकारियों को ₹ 50000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आगे की कार्यवाही करने के लिए लोकायुक्त की टीम इन दोनों को गोटेगांव के रेस्ट हाउस में ले गई है


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
           मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post