जिले में अब तक कुल 1121 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
बीते 24 घंटों में जिले में 4.8 मिलीमीटर दर्ज की गई वर्षा
कटनी:-जिले में 1 जून से 2023 से 15 मई 2024 तक कुल 1121 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में कुल 998.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार वर्ष 2024 में अब तक कुल 122.5 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 15 मई 2024 तक जिले के तहसील वार वर्षा मापी केन्द्र कटनी में 1225.2 मिलीमीटर, रीठी में 1145.4 मिमी, बड़वारा में 1145.0 मिमी, बरही में 1145.0 मिमी, विजयराघवगढ़ में 1013.1 मिमी, बहोरीबंद में 870.9 मिमी, स्लीमनाबाद में 1314.2 मिमी और वर्षामापी केन्द्र ढीमरखेड़ा 1206.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटों में 4.8 मिमी वर्षा दर्ज
अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में जिले की सभी तहसीलों के वर्षामापी केन्द्रों मे 4.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई। जिसमें कटनी तहसील अंतर्गत 2.0 मिमी, रीठी तहसील में 2.0 मिमी, बड़वारा तहसील में 13.0, बरही तहसील में 0.0 मिमी, विजयराघवगढ़ तहसील में 20.0 मिमी, बहोरीबंद तहसील में 0.0 मिमी, स्लीमनाबाद तहसील में 0.0 मिमी और ढीमरखेड़ा तहसील में 1.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई है।