दृष्टिबाधित दिव्यांग शिवा को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने कलेक्टर की कोशिशें हुई कामयाब

दृष्टिबाधित दिव्यांग शिवा को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने कलेक्टर की कोशिशें हुई कामयाब।

कलेक्टर की समझाइश पर शिवा के माता - पिता आगे की पढ़ई के लिए हुए सहमत

दृष्टिबाधित दिव्यांग शिवा का जुलाई मे होगा चित्रकूट के प्रतिष्ठित दृष्टिबाधित स्कूल में दाखिला

कटनी:- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा पिछले करीब एक वर्ष से बहोरीबंद तहसील के ग्राम खम्हरिया नंबर 2 निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र शिवा बर्मन को 9वीं की पढ़ाई हेतु जिले के बाहर के स्कूल मे प्रवेश दिलाने की जारी निरंतर कोशिशें अंततः सोमवार को सफल हुई। अपने पुत्र शिवा को बाहर पढ़ने हेतु भेजने में ना-नुकुर करने वाले माता - पिता कलेक्टर की समझाइश के बाद सहमत हो गये और अब जुलाई से शिवा का चित्रकूट के नामचीन दृष्टिबाधित स्कूल में दाखिला दिलाया जायेगा।

            कलेक्टर श्री प्रसाद ने खुद शिवा के माता -पिता को कलेक्ट्रेट कार्यालय बुलवाकर उसकी पढ़ाई से दृष्टिबाधित शिवा के भविष्य संवरने की समझाइश दी। तब कहीं जाकर शिवा के माता - पिता ने उसे बाहर के दृष्टिबाधित स्कूल मे दाखिला दिलानें की सहमति प्रदान की। अंततः कलेक्टर की कोशिशें कामयाब हुई और अब जुलाई माह मे शिवा का एडमिशन चित्रकूट स्थित प्रतिष्ठित दृष्टिबाधित स्कूल में कराया जायेगा।

            ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर अवि प्रसाद के विगत दिनों तहसील बहोरीबंद भ्रमण के दौरान उनकी मुलाकात ग्राम खम्हरिया नबर - 2 निवासी दृष्टिबाधित छात्र शिवा बर्मन पिता राजकुमार बर्मन से हुई। इस दौरान पता चला कि दिव्यांग शिवा ने कक्षा पहली से लेकर आठवी तक की पढाई पूर्ण कर ली है। शिवा पढ़नें- लिखने में बहुत होशियार है, लेकिन आठवी के बाद उसकी पढ़ाई बंद हो गई है। जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने दृष्टिबाधित बालक शिवा की अग्रिम पढ़ाई की व्यवस्था का दायित्व उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नयन सिंह को सौंपा।

            कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशों के पालन मे सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रभारी नयन सिंह द्वारा शिवा को एडमिशन हेतु विशेष वाहन से जबलपुर स्थित दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय भेजा गया। लेकिन बीच में पढ़ाई बंद कर देने और उम्र ज्यादा होने के कारण जबलपुर में एडमिशन नहीं हो सका। जिस कारण बच्चे का एडमिशन चित्रकूट स्थित विद्यालय में कराने हेतु निरंतर प्रयास किये गये। लेकिन बालक के माता -पिता बच्चे को पढ़ाई हेतु दूर नहीं भेजना चाहते। माता-पिता का अपने दृष्टिबाधित 15 वर्षीय पुत्र शिवा को बाहर नही भेजने के संबंध में जारी अड़ियल रूख उसकी आगे की पढ़ाई में बाधक बन रहा था।

            यह जानकारी कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान मे आते ही उन्होंने शिवा के माता-पिता को कलेक्ट्रेट बुलाकर समझाइश दी तब कही शिवा के माता-पिता शिवा का एडमिशन चित्रकूट विद्यालय में कराने हेतु तैयार हुये। अब आगामी जुलाई माह से कलेक्टर की पहल पर शिवा का चित्रकूट दृष्टिबाधित विद्यालय में दाखिला हो जायेगा । कलेक्टर ने शिवा को ब्लाइंड स्टिक प्रदान कर टाफी भी खिलाया।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post