गेहूँ काटते समय सोनू चौधरी को सर्फ़ ने काटा।

 गेहूँ काटते समय सोनू चौधरी को सर्फ़ ने काटा।

जिला अस्पताल में इलाजरत लड़की की हालत ठीक बताई जा रही है।

बरही:-ग्राम बगैहा में गेहूं काटते समय सर्प ने लड़की को काट लिया है, आपको बता दें की बरही से 15 किलोमीटर दूर के ग्राम बगैहा में कुमारी सोनू चौधरी पिता शोभाराम चौधरी कल दिनांक 9 अप्रैल समय साम 5 बजे गेहूं काट रही थी।उसी समय बिल से निकलकर सर्प ने काट लिया लड़की ने हौसला दिखाते हुए हुए बताया कि मुझे सर्प ने काट लिया है। जिसे सुनते ही तत्काल उसके परिजनों ने सभी को सूचना दी,सर्प मित्र लखन चौधरी ने मौके में जाकर रेस्क्यू कर सर्प को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर लिया लड़की को नजदीकी हॉपिटल बरही में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया सूचना मिलने तक हालत ठीक बताई जा रही है 

ग्रामीण खबर mp से वंशरूप चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post