सिलौंडी में हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा रिजल्ट में छात्राओं ने किया नाम रोशन।

सिलौंडी में हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा रिजल्ट में छात्राओं ने किया नाम रोशन।

ढीमरखेड़ा:-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलौंडी में विगत दिवस हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम आया। जिसमें सिलौंडी की छात्राओं ने गांव का नाम रोशन किया है। कन्या हायर सेकेंडरी के प्राचार्य विशाल वरकड़े ने बताया कि हायर सेकेंडरी की परीक्षा 65 छात्राओं में से 55 छात्राओं का रिजल्ट फस्ट डिवीजन आया है।एवँ 9 छात्राओं ने सेकेण्ड डिवीजन से परीक्षा पास की है। सिर्फ 1 छात्रा को पूरक आया है। 12 वीं में पूणिमा राय पिता  शशिकांत राय ने 500 में से 468 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तो अनामिका हल्दकार ने 448 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया,अलका यादव पिता कृष्ण कुमार यादव ने 423 अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया । इसी तरह हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में भी 79 में से 56 छात्राओं ने फस्ट डिवीजन में पास हुई हैं।तथा 18 छात्राएँ सेकेंड डिवीजन में पास हुई। जिसमें 10 वीं क्लास की श्रीम राय पिता दिनेश्वर राय ने 96.2% प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 वीं की छात्रा सानया चौबे पिता बालमुकुंद चौबे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य विशाल वरकड़े ,तुलसी नामदेव ,आशीष हल्दकार ,अंकित सर के मार्गदर्शन में छात्राओं का अच्छा परिणाम आया।सिलौंडी के बालक हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम भी बहुत अच्छा रहा। बालक हायर सेकेंडरी में 12 वीं में 94 % छात्र एवँ 10 वीं में 82 % छात्र पास हुए हैं। 12 वीं से संतोष साहू पिता शिवकुमार 85.6% लाकर  प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 10 वीं से मयंक साहू ने 90.4 % लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य योगेश  सिंह मरकाम, हल्दकार अंकुल बर्मन ,राजेन्द्र बागरी के मार्गदर्शन में अच्छा परिणाम रहा।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post