आचार संहिता के चलते उमरिया पान पुलिस ने जब्त किये सात लाख छियानबे हजार रुपये।

आचार संहिता के चलते उमरिया पान पुलिस ने जब्त किये सात लाख छियानबे हजार रुपये।

उमरिया पान:-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन,एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एस. डी. ओ. पी. स्लिमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में, थाना उमरिया पान क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024, में धनवाही चैक पोस्ट एस. एस. टी. नका का संचालन किया जा रहा है, जो आज दिनाँक 06/04/2024, को धनवाही नका चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक mp20nx 9086, में सवार शंकर कुशवाहा पिता लोटन कुशवाहा निवासी ग्राम छपरा तहसील मझौली जिला जबलपुर जो की अपने साथ एक बैग लेकर जा रहा था। जिसे मौके पर धनवाही नाके में पदस्थ एस. एस. टी. प्रभारी मोहन लाल धानका, सा. उ. नी. गोपाल सिंह, सैनिक 103 देवेंद्र बाजपेयी द्वारा रोककर चैक किया गया, जिसमें बैग के अंदर 7,96752 सात लाख छियानबे हजार सात सौ बावन रूपये पाए गए, उक्त राशि के संबंध में जब शंकर कुशवाहा से पूंछताँछ की गई तो शंकर कुशवाहा द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। जिसपर उक्त राशि सात लाख छियानबे हजार सात सौ बावन रूपये को मौके पर विधिवत जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उमरिया पान उपनिरीक्ष सिद्धार्थ राय, एवं एस. एस. टी. टीम मोहन लाल धानका, स. उ. नी. गोपाल सिंह, सैनिक 103देवेंद्र बाजपेई, कैमरा मैन बबलू राम लोधी, ग्राम कोटवार सुरेश दहिया की विशेष भूमिका रही।


              चीफ एडिटर अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post