थाना ढीमरखेड़ा की आचार संहिता के दौरान निरंतर कार्रवाई जारी।

थाना ढीमरखेड़ा की आचार संहिता के दौरान निरंतर कार्रवाई जारी।

ढीमरखेड़ा:-पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा स्थाई वांरटटियों की एवं अवैध शराब की धरपकड हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी ढीमरखेडा मुहम्मद शहीद खान के नेतृत्व में दिनांक 04.04.24 को कोबिंग गश्त के दौरान लंबे समय से फरार स्थाई वांरटी सुखदेव यादव निवासी ग्राम भैसवाही को गिरफतार किया गया एंव अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर नंदू यादव निवासी सहारनपुर के कब्जे से 89 पाव अवैध शराब शिवम सुनीता बाई निवासी झिन्ना पिपरिया की कब्जे से 70 पाव  शराब करीब 26 ली.16088जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस कार्यवाही मे विषेष भूमिका .. Si सुरेश चौधरी,Asi संतोष विश्वकर्मा, asi अबध भूषण दुबे, आर. अजय,रंजीत की भूमिका रही।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post