सब जेल सिहोरा में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न।
सिहोरा : सब जेल सिहोरा में दिनांक 20 अप्रैल को माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति सिहोरा के अध्यक्ष मान. सैफी दाऊदी प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, मान. तनुश्री शिवहरे प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, एड. दिलावर सिद्दीकी,एड. सौरभ तिवारी द्वारा बंदियों को विधिक सहायता से सम्बंधित जानकारी देकर जागरूक किया वहीं मेडिकल कॉलेज जबलपुर के 19 चिकित्सक विशेषज्ञों की टीम द्वारा सभी 69 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया इस टीम में मेडिसिन विभाग से डॉ प्रांशुत वर्मा, डॉ वृष्टि चन्द्र, सर्जरी विभाग से डॉ विवेक कुशराम, डॉ रोहित, अस्थिरोग विभाग से डॉ अनिल करपेती, डॉ अगम कांत नेत्र विभाग से डॉ आकांक्षा मनचिकित्सा विभाग से डॉ अरुणिमा, ईएनटी विभाग से डॉ शैलेश,डॉ काजल ,डॉ सकीना कैंसर विभाग से डॉ अरविंद टेकाम चर्मरोग विभाग से डॉसुनयना ,डॉ सुयश,रेस्पायरेटरी विभाग से डॉ ब्रजबिहारी पटेल, डॉ रविन्द्र सिंह दंतरोग विभाग से डॉ मयूर सोनी ,नेफ्रोलॉजी विभाग से डॉ रत्नेश रोकड़े, डॉ मनोज परस्ते एवं डॉ राहुल गेडाम, उपस्थित थे सभी बन्दियों की एचआईव्ही की जांच सिविल अस्पताल सिहोरा के रामचन्द्र कुमरे और दीपिका कुशवाह द्वारा की गई कोई भी बन्दी गम्भीर रूप से बीमार नहीं पाया गया। जेलर दिलीप नायक द्वारा जेल में शिविर के आयोजन की शानदार व्यवस्था की गई एवं शिविर के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति के कर्मचारी एवं समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।