खबर का असर
ग्राम पंचायत घुघरा की हुई जांच तलब, दो दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश।
ढीमरखेड़ा | निर्माण कार्यों में जमकर की गई अनियमितता, जांच तलब हो तो निर्माण कार्यों की खुलेगी पोल पर जांच तलब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के द्वारा दो दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश किया गया है।
इनकी हों जांच
सरकार के द्वारा लाख प्रयास करने के बाद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं जो भी योजना आती हैं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं लिहाज़ा यहीं कारनामा घुघरा में हुआ हैं। इन निर्माण कार्यों की अगर जांच तलब हों जाए तो कई कारनामों से पर्दा उठेगा नाला तट शुद्धिकरण निर्माण कार्य श्मशान घाट के पास टोपी, नाला तट शुद्धिकरण निर्माण कार्य कौही नाला रामपुर, स्टॉप डेम निर्माण कार्य फुटहा नाला घुघरा एप्रोच एम सुदूर सड़क जगन्नाथ यादव के घर से प्राथमिक शाला घुघरा तक सुदूर सड़क, नाडेप निर्माण कार्य दिश हाई दाई के पास टोपी, सोकपिट निर्माण कार्य स्कूल के पास रामपुर, सोकपिट निर्माण कार्य प्रहलाद के घर के पास टोपी, सोकपिट निर्माण कार्य खेरमाता के सामने इनकी जांच तलब होनी चाहिए ताकि भ्रष्टाचार खुलकर सामने निकलकर आएगा।