सरकारी जमींन पर वकील का कब्ज़ा
कानून के रक्षक ही बने कानून के भक्षक।
उमरियापान | कानूनों की रक्षा करना, लोगों को नियम कानूनों के मुताबिक सलाह देना एवं कानून भंग करने वाले व्यक्तियों को दण्ड दिलवाना वकीलों का कर्तव्य होता है परन्तु जिला कटनी अंतर्गत ग्राम कटरिया निवासी मोईद खान जो कि पेशे से वकील हैं के द्वारा कानूनों की परवाह न करते हुए कुण्डम परियोजना मण्डल अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र कारोपानी बीट दैगवां के कक्ष क्रमांक 348 में अपनी निजी भूमि होने का दावा पेश किया गया था जिसके निराकरण के लिये कुण्डम परियोजना मण्डल की टीम ने मौका स्थल की जांच की एवं पाया कि मोईद खान ने 5.30 हैक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है, साथ ही उस भूमि पर लगे सागौन वृक्षों को काटा गया बोरवेल करवा लिया गया, फेसिंग तार से चारों ओर बाड़ी बनवा ली गई एवं भविष्य में वह उस अतिक्रमित वन भूमि पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की योजना भी बना रहे थे। उनकी योजना को विफल करते हुए परियोजना परिक्षेत्र कारोपानी की टीम ने उनके विरूद्ध अवैध अतिक्रमण, अवैध कटाई पर कार्यवाही करते हुए वन अपराध क्रमांक 212/2785 दिनांक 30.04.2024 को पंजीबद्ध किया गया।