ढीमरखेड़ा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

ढीमरखेड़ा पुलिस ने शातिर चोर को किया  गिरफ्तार।

ढीमरखेड़ा | फरियादी सुनील जायसवाल निवासी खमतरा ने थाना उपस्थित होंकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दरमियानी रात कोई अज्ञात पूजा छोड़ मेरे घर के अंदर रखी 3 एच पी की सबमर्सिबल पंप कीमती 20,000 रुपए की चोरी कर लिया गया है की रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 144/24 धारा 457,380 आई पी सी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही हुकुम बर्मन  से पूछताछ की गई, एवं आरोपी के कब्जे से 3 एच पी की सबर्सिबल मोटर पंप कीमती बीस हजार रूपए का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,जिसे न्यायिक अभीरक्षा  में जिला जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका ए एस आई जयचन्द्र उईके पंकज सिंह देवेंद्र सैनिक नरेंद्र मिश्रा की रही विशेष भूमिका।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post