ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 6 किलो चांदी

ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 6 किलो चांदी।

कटनी:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, श्रीमान अति. पुलिस अधि. महो. संतोष डेहरिया एवं sdop महो. स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा  थाना स्टाफ के द्वारा बाँध मोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार क्र. MP20ch9590 को रोक कर चेक किया गया वाहन चालक रविंद्र अग्रवाल निवासी हनुमान ताल जबलपुर के कब्जे सेकपडे के थैले मे रखी 6 किलो 315 ग्राम चांदी के आभूषण कीमती 4.5 लाख के बरामद हुए, जिस पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post