प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- विष्णुदत्त शर्मा

प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- विष्णुदत्त शर्मा

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएं, तभी जीत का अंतर ज्यादा होगा: डा. महेंद्र सिंह

पन्ना में लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक संपन्न

कटनी । खजुराहों लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर पन्ना में आयोजित लोकसभा स्तरीय बैठक मप्र चुनाव प्रभारी डा. महेंद्र सिंह,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कटनी की मुड़वारा,विजयराघवगढ़ , बहोरिबंद समेत आठों विधानसभा सीट के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों से आगामी चुनाव संचालन की तैयारियों को लेकर संवाद करते हुए प्रत्येक बूथ पर भाजपा को 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने सभी बूथों पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। बैठक में कटनी जिले से जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन,विधायक संजय पाठक,विधायक संदीप जायसवाल,विधायक प्रणय पांडे, लोकसभा के सह संयोजक  पीतांबर टोपनानी,महापौर प्रीति सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा मंचाशीन रहें।

बैठक में लोकसभा प्रभारी महेन्द्र सिंह एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा उपस्थित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से किया गया संवाद से सभी कार्यकर्ताओं के ऊर्जा और उत्साह लबरेज़ दिखाई दिए जिसे देख कर साफ़ समझ में आ रहा था कि सभी मेहनत करते हुए लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत अधिक वोट शेयर हासिल करने के साथ 9 लाख से अधिक वोट की प्रचण्ड विजय का नया इतिहास रचेंगे। इस दौरान पन्ना के 208 नंबर बूथ पर वीडी शर्मा ने दीवार लेखन भी किया ।

बैठक में जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय,सतीश तिवारी, राजेश चौधरी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल,अलका जैन, राजेश गर्ग,सुरेश सोनी,निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,तीनों नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा,वसुधा मिश्रा,पीयूष अग्रवाल,जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी,दयराज सिंह चौहान,लाल कमल बंसल, राजकुमार  साहू,मंडल अध्यक्ष गण अभिषेक ताम्रकार,मनीष मिश्रा,केशव यादव, शिवगोपाल चतुर्वेदी,कमलेश सेन,कटनी जिले की तीनों विधानसभाओ से  जनप्रतिनिधिगण, विधानसभा संयोजक एवं प्रभारी, जिला कोर कमेटी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं खजुराहो के सभी मण्डल अध्यक्ष, नगर निगम एवं नगर परिषद के पार्षद गण भी बैठक में शामिल रहें।


           चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post