हर दिन लग रहा है जाम, लोग हैं परेशान, मामला कटनी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरियापान का।

हर दिन लग रहा है जाम, लोग हैं परेशान, मामला कटनी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरियापान का।

उमरियापान- लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। उमरियापान की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं। सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है। इसके अलावा दुकानदारों ने बाहर तक कब्जा कर रखा है। इस समस्या पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उमरियापान में न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक की।
झंडा चौक हो या बस स्टैंड या फिर आजाद चौक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं और लोग जाम में परेशान होते रहते है। बरातरे, स्लीमनाबाद रोड,झंडा चौक मुख्य बाजार, सिहोरा रोड के अलावा अन्य जगहों पर रुक-रुक कर जाम से लोग पूरे दिन जूझते रहे। मिनटों का सफर घंटों में तय करने को स्थानीय लोग मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वाहन चालकों द्वारा कहीं पर भी अपने वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। नगर का मुख्य चौराहा झंडा चौक, अंधेली बाग, बस स्टैंड पर अतिक्रमण होने के कारण मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम लगता है।


            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post