शहर और जिले में स्थित पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थों के निर्माण स्थलों, गोदामों और विक्रय केन्द्रों की जांच जारी
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त दल कर रहा जांच
कटनी:-हरदा में हुई घटना को देखते हुये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर आज बुधवार 7 फरवरी से कटनी जिले में स्थित पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थों के निर्माण स्थलों, गोदामों और विक्रय केंद्रों का प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सयुंक्त निरीक्षण जारी है।
ढीमरखेड़ा, उमरियापान, बरही सलैया, तेवरी और देवगांव, कैमोर में जांच जारी
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को पुलिस अधिकारियों के साथ पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थो के निर्माण स्थल, गोदामों एवं विक्रय केंद्रों के दौरान सभी जरूरी अनुमतियों और लायसेंस की शर्तों के पालन की स्थिति का बारीकी से मुआयना करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया जाता है या कमियाँ पाई जाती है इसकी बिंदुवार जानकारी अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में दें, ताकि सबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों को पटाखा और विस्फोटक पदार्थो के निर्माण स्थलों, गोदामों एवं विक्रय केंद्रों की जाँच में पूरी गम्भीरता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी यह अवश्य देखें की लाइसेंस की शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा जाये कि एक ही लायसेंस से अलग-अलग स्थानों पर पटाखों का निर्माण या भंडारण तो नहीं किया जा रहा है अथवा एक ही स्थान पर पटाखा निर्माण के लिये एक से ज्यादा लायसेंस तो नहीं ले लिये गये । उन्होंने गोदामों की भण्डारण क्षमता और भण्डारण विस्फोटकों की जांच करने के निर्देश भी दिये। कतिपय मामलों में लायसेंस निरस्त कर दिये जाने के बावजूद पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थो का निर्माण या भंडारण अथवा विक्रय करने वालों के विरूद्ध भी सख्ती से जांच व कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद ढीमरखेड़ा एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई में ग्राम दशरमन में निजी आवास से पटाखा बनाने का सामान जब्त किया गया तो वहीं दशरमन में ही किराना दुकान से पटाखा जब्त किया गया। दुर्गेश पिता रमेश , दशर्मन की किराना दुकान से फटाखे जप्त किये गए लम्पो बाई पति गनपद निवासी दशर्मन के निजी आवास से फटाका बनाने का सामान जप्त किया गया