कलेक्टर के संज्ञान के बाद धरवारा से पोनिया मार्ग की कराई गई मरम्मत

कलेक्टर के संज्ञान के बाद धरवारा से पोनिया मार्ग की कराई गई मरम्मत

कटनी:-आम नागरिकों की सुविधा हेतु जिले मे कराये जा रहे निर्माण कार्यो का लाभ नागरिकों को लंबे समय तक मिल सके इस हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में कराये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर नजर रखी जाकर निर्माण कार्यो संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराया जा रहा है।

            कलेक्टर अवि प्रसाद को प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बंधी धरवारा से पोनिया निवार मार्ग पांच साल की गारंटी पीरियड में होने के बाद भी मार्ग का सुधार नहीं कराये जाने संबंधी खबर को संज्ञान मे लेकर मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
            कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक उमेश कुमार साहू द्वारा उपयंत्री के माध्यम से स्थल का मोका निरीक्षण कराते हुए निर्धारित पैकेज अनुसार बंधी धरवारा से पोनिया निवार मार्ग का संविदाकार के माध्यम से संधारण कार्य करा दिये जानें से मार्ग की स्थिति में सुधार हो गया है।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post