ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ के साथ बारहवीं के छात्रों को दी गई भावभीनी बिदाई

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ के साथ बारहवीं के छात्रों को दी गई भावभीनी बिदाई

सायना में विदाई समारोह सम्पन्न

कटनी ।सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में विगत दिवस कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह सायना के प्राचार्य डाॅ0 आदित्य कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं डाॅ0 भारती शर्मा (सायना किड्स प्रभारी) के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं ने 12वीं के छात्र/छात्राओं का अभिनन्दन श्री तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर किया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने करतल ध्वनि से अतिथियों का अभिनंदन किया। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति उपरांत प्राचार्य एवं समन्वयकों ने विदाई ले रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न सहित उपहार देकर सम्मानित किया। मंच से कक्षा 12 के छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सायना के प्राचार्य ने अपने सारगर्भित उद्धबोधन में कहा कि यह परिवर्तन का दौर है और हमें अपने आप को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सजग रहना होगा। आपको अब आगे का उन्मुक्त आकाश मिलेगा लेकिन आपके पंखों में कितनी ताकत है यह आप तय करके ऊँचाइयों को छुएँगें। सायना से निकलने वाला हर विद्यार्थी सायना का एम्बेसडर है और मेरी आशा है कि वह सदैव अपने संस्कारों के साथ न केवल अपनी प्रगति करे बल्कि एक आदर्श नागरिक भी बने। वरिष्ठ शिक्षक मि. राज शुक्ला ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा तुम अपना लक्ष्य खुद तय करो और प्रयास करो, तुम गिरोगे फिर उठना, फिर गिरोगे फिर उठना लेकिन झुकना मत-थकना मत, लगातार चलते रहना और लक्ष्य प्राप्त करना।        

गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के बाद शिक्षकों द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश की वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया गया जिसमें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया गया था।

तदोपरांत कक्षा 12 वीं के छात्र/छात्राओं ने अपने शिक्षकों व अतिथियों के साथ कैंडिल जला कर ज्ञान के प्रकाश को विस्तारित करने की शपथ ली। 

इस बीच अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाल कर माननीय संजय सत्येन्द्र पाठक (विधायक, विजयराघवगढ) बच्चों के बीच पहुँचे। बच्चों के साथ बातचीत करते हुए आपने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सब विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेगे लेकिन किसी भी बच्चे को यदि मेरी सहायता की आवश्यकता हो तो मैं सदैव आपके साथ हूँ।  

कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी ने गीत-संगीत व रात्रि भोज का लुत्फ उठाया। सायना के प्राचार्य ने कक्षा 11वीं के छात्रों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। सायना की चेयरपर्सन डाॅ. निधि पाठक, सचिव श्रीमती निर्मला सत्येंद्र पाठक(पूर्व महापौर), युवा समाजसेवी यश पाठक एवं मैनेज़मेंट रिप्रजेंटेटिव मि. ऋषि अरोरा ने 12वीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। कार्यक्रम का संयोजन आराध्य द्विवेदी और शान्वी पाठक व संचालन प्रभगुन सिंह लाम्बा और निष्ठा सिंह ने किया।


              चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post