समाधान आपके द्वार योजना सुलभ व त्वरित न्याय की ओर बढते कदम
लोक अदालत शिविर 24 फरवरी को
कटनी:-विवादों को उनके प्रारंभिक स्तर पर ही पक्षकारों के मध्य सौहार्द्रपूर्ण तरीके से तथा आपसी राजीनामा के माध्यम से समाप्त किए जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर ंसिंह राठौड के मार्गदर्शन में दिनांक 24 फरवरी 2024 को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर निगम, जिला न्यायालय कटनी एवं तहसील न्यायालय विजयराघवगढ, बरही एवं ढीमरखेडा, जिला कटनी में ‘‘समाधान आपके द्वार’’ स्कीम अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
‘‘समाधान आपके द्वार’’ नगर निगम से संबंधित प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा से निराकरण करने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर ंसिंह राठौड के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर निगम के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सभा कक्ष में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कटनी नगर निगम की महापौर प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित सभी वार्डों के पार्षदगण, नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, नोडल अधिकारी जागेश्वर पाठक की मौजूदगी रही। मीटिंग में जिला न्यायाधीश आशुतोष मिश्रा एवं डी0के0सिंह के द्वारा पार्षदगण को अपने-अपने वार्डों में संपत्तिकर, जलकर जैसे प्रकरणों एवं छोटे-छोटे विवादों को जो न्यायालय में लंबित है, आपसी समझौते से निराकृत करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निलेश कुमार जिरेती के द्वारा मीटिंग में समाधान आपके द्वार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और किसी विषय पर आवश्यक विधिक सलाह प्राप्त करने के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से संपर्क करने के लिए कहा।
महापौर प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के द्वारा लोक अदालत शिविर को सफल बनाये जाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। मीटिंग के अंत में अनुज कुमार चंसोरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा मीटिंग में उपस्थित महापौर, नगर निगम अध्यक्ष सहित समस्त पार्षदगण एवं नगर निगम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।