किराना दुकान से खाद्य पदार्थों एवं मीट शॉप से लिया गया सैंपल

किराना दुकान से खाद्य पदार्थों एवं मीट शॉप से लिया गया सैंपल

एक्सपायरी डेट के कुरकुरे, बिस्किट,लड्डू, चिक्की इत्यादि कराया गया नष्ट

ढीमरखेड़ा | कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विंकी सिंहमारे उईके की मौजूदगी में अनुविभाग ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरियापान में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बिकनें की शिकायत प्राप्त होनें पर गुरूवार को फूड सेफ्टी और राजस्व विभाग के अमले द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही की गई। टीम के द्वारा जांच के दौरान विशाल किराना दुकान से खाद्य पदार्थ टोस्ट, बिस्किट, धनिया पाउडर, हल्दी, अन्य मसाले, वेजीटेबल आयल का सैंपल लिया गया। निरीक्षण के दौरान मद्दार चिकिन सेंटर से चिकन का सेंपल एकत्रित किया गया। जांच के दौरान एक्सपायरी डेट के कुरकुरे, बिस्किट एवं अन्य सामग्री नष्ट कराई गई। इसी प्रकार ग्राम पोड़ी कला बी, रामपुर, सिमरिया स्थित किराना दुकानों की जांच कर एक्सपायरी डेट के कुरकुरे, बिस्किट,लड्डू, चिक्की इत्यादि सामग्री नष्ट की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अजय मिश्रा, टी.आई. मोहम्मद शाहिद खान, फूड सेफ्टी अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा, पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला की उपस्थिति रही।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post