जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर यथोचित निराकरण के निर्देश
जनसनुवाई में 109 आवेदनों पर हुई सुनवाई
कटनी:-जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों के आवेदनों पर धैर्य पूर्वक संवेदनशीलता के साथ सुनवाई की। इस दौरान ऐसी समस्याएं जिनका मौके पर निराकरण किया जा सकता था उनका निराकरण कराया गया तथा शेष समस्या जिसका निराकरण तत्काल नहीं किया जा सकता उन्हें संबंधित विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित कर दूरभाष के माध्यम से समाधानकारक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने भी आवेदनों पर सुनवाई की । आयोजित जनसुनवाई के दौरान 109 आवेदनों पर सुनवाई कर यथोचित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
जनसुनवाई में आवेदक बालमीक कुशवाहा निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड ने बताया कि आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने के कारण वे उनहे अपने परिवार का भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। गरीबी रेखा कार्ड अंतर्गत खाद्यान पर्ची मिलने से काफी हद तक समस्या का निराकरण होने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत आयुक्त नगर निगम एवं जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर उचित कार्यवाही हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।सुनीता त्रिपाठी द्वारा योजना क्रमांक 2 अंतर्गत नगर निगम की दुगाडी नाला के पास प्लाट नंबर 128 की रजिस्ट्री कराने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवेदन नगर निगम की ओर प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
प्रार्थी भैरो पटेल निवासी मतवार पड़रिया द्वारा विद्युत देयक राशि में सुधार कराये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए उर्जा विभाग के एस.ई.ओ प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रजेश कुमार पटवा निवासी भुडसा तहसील बड़वारा द्वारा फर्द बटवारे का आई.डी. में तकनीकी कारणों से लंबित खसरा प्रदान करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर अधीक्षक भू- अभिलेख को प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अधीक्षक भू- अभिलेख, सिविल सर्जन, शस्त्र शाखा, भू - अर्जन शाखा, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, लीड बैंक, समाजिक न्याय विभाग सहित अन्य विभागों के आवेदन प्राप्त हुए।