परफेक्ट इलेवन बिछिया ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी
उमरियापान । खेल एवं युवा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उमरियापान के समीप ग्राम पकरिया में अध्यक्ष कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । पकरिया खेल मैदान में आयोजित अध्यक्ष कप क्रिकेट ट्राफी का फायनल मुकाबला शनिवार को राजा इलेवन देवरी टीम और परफेक्ट इलेवन बिछिया टीम के बीच खेला गया । जिसमें बिछिया टीम ने 8 रनों से मैच पर जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया । बिछिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 16 ओवर में 127 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाबी पारी में उतरी देवरी टीम 119 रन ही बना सकी । मैच उपरांत पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ । जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम सहित खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे, मंगेली सरपंच संजय दाहिया, उमरियापान सरपंच अटल ब्यौहार, पंकज राय,राजा चौरसिया,समाजसेवी संतोष दुबे, पचपेड़ी सरपंच शिवचरण पटेल, उपसरपंच विवेक ( रिंकू मिश्रा ), तपन भारती आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे । आयोजन समिति ने अतिथियों का आभार जताया ।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी