मंत्री जी, डूब प्रभावितों को मुआवजा न देकर प्रश्न और उत्तर का खेल में उलझा रहें है अधिकारी

मंत्री जी, डूब प्रभावितों को मुआवजा न देकर प्रश्न और उत्तर का खेल में उलझा रहें है अधिकारी
 

विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में उठाया है मामला, मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा मामले का स्वयं संज्ञान में लेने का आश्वासन

बाण सागर परियोजना के उबरा एवं कूटेश्वर क्षेत्र के किसानों का मामला,हदरहटा से उटिनटोला होते बरनमंहगवा तक सड़क बनने की लगाई याचिका

 कटनी । मप्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा से जुड़े दो प्रश्न विधानसभा में लगाए थे पहला प्रश्न बाण सागर परियोजना के उबरा एवं कूटेश्वर क्षेत्र के चार गांवों के किसानों को दो वित्तीय वर्षों में मुआवजा राशि न दिए जाने को लेकर है जिसमें बाण सागर परियोजना अधिकारियों द्वारा विभागीय जल संसाधन मंत्री के माध्यम में उत्तर प्रस्तुत किया गया है जिसमें मुआवजा अवार्ड राशि का प्रतिवेदन होना बताया गया पर राशि कब तक वितरित होगी इसका विवरण नहीं है । अधिकारी लगातार प्रतिवेदन के नाम पर मुआवजा अवार्ड राशि का वितरण रोक रखे हैं । अधिकारियों द्वारा की लापरवाही बरतने पर विभागीय मंत्री श्री तुलसी सिलावट द्वारा किसानों से जुड़े इस मामले को स्वयं संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है ।

हदरहटा से उटिनटोला होते बरनमंहगवा तक सड़क बनने की लगाई याचिका

विधायक संजय पाठक ने आज विधानसभा में याचिका के माध्यम से हदरहटा से उटिन टोला होते बरनमंहगवा तक सड़क बनने की मांग की उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हदरहटा से बरनमंहगवा तक सीधा संपर्क मार्ग नहीं है यदि उटिनटोला होते हुए एक पक्की सड़क बनाई जाती है तो क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को उनके आवागमन खेती किसानी में सहूलियत होगी।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post