ओलावृष्टि नुकसान का गम्भीरता से करें सर्वे, कोई भी पीड़ित किसान मुआवजे से वंचित न रहे:संजय पाठक

ओलावृष्टि नुकसान का गम्भीरता से करें सर्वे, कोई भी पीड़ित किसान मुआवजे से वंचित न रहे:संजय पाठक

जिले में ओलावृष्टि की खबर के बाद विधायक ने दिए अधिकारियों को निर्देश

कटनी। जिले में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान की खबर के बाद विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कलेक्टर सहित विजयराघवगढ़ के अधिकारियों से तत्काल सर्वे के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पीड़ित किसान मुआवजे से वंचित न रहे ऐसा सर्वे किया जाए। श्री पाठक ने कहा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा के कई गांव में ओलावृष्टि से नुकसान की खबर है। सरकार किसानों के साथ खड़ी है, नुकसान की भरपाई हेतु प्रतिबद्ध है। खबर मिलते ही कलेक्टर तथा विभागीय अधिकारियों से बात कर तत्काल सरकारी अमले से गांव गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। श्री पाठक ने भरोसा दिलाया कि किसी भी पीड़ित किसान   राहत से वंचित नहीं रहेगा। फसलों के नुकसान के अलावा श्री पाठक ने कच्चे घर तथा इससे प्रभावित गरीबों का भी सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post