कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने हुई बड़ी कार्रवाई

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने हुई बड़ी कार्रवाई

करीब 70 लाख अनुमानित बाजार मूल्य की भूमि का अतिक्रमण हुआ जमींदोज

कटनी:-कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समय-सीमा बैठक मे चिन्हित अतिक्रमण हटाने के अधिकारियों को दिए निर्देशों के पालन में आज शुक्रवार को एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही मे जे.सी.बी मशीन चलाकर शासकीय भूमि के अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही से करीब 2200 वर्ग फिट शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 70 लाख रुपये है।
            तहसीलदार नगर आशीष अग्रवाल ने बताया कि राजस्व, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर जिला आयुष कार्यालय के समीप सहित लाइम सिटी और आगनवाड़ी के पास का अतिक्रमण हटाया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि लाईम सिटी स्थित आंगनबाडी के पास की रोड मे टीन शेड के अतिक्रमण को संयुक्त दल द्वारा नेस्तनाबूद कर करीब 1400 वर्ग फिट शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। इसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 40 लाख रूपये है। जबकि जिला आयुष कार्यालय के प्रवेश द्वार से लगी शासकीय भूमि में खानाबदोश, घुमक्कड़ परिवारों द्वारा गाय, भैस बांधकर कब्जा किया गया था। जिससे निरंतर सड़क दुर्धटना का अंदेशा बना रहता था। इसी प्रकार यहां वाहन रिपेयरिंग करने वाले मैकेनिकों और चाय-पान का ढ़ाबा चलाने वालों ने भी करीब 800 वर्ग फिट में अतिक्रमण किया गया था। जिसकी बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये अनुमानित है। जिस पर कब्जा किया गया था। इसे संयुक्त दल ने कार्यवाही कर हटा दिया। इसके पहले तहसीलदार नगर श्री अग्रवाल द्वारा संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस भी जारी किया गया था।


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी

Post a Comment

Previous Post Next Post