ढीमरखेड़ा में डबल लाॅक केन्द्र खोलने का मामला विधानसभा में गूंजा
ढीमरखेड़ा | किसानो को नगद एवं पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता के लिए ढीमरखेड़ा क्षेत्र के किसानो के लिए डबल लाॅक केन्द्र खोलने की मांग विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा में की है। जिसके जबाव में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कटनी जिले के तहसील ढीमरखेड़ा में उर्वरक की उपलब्धता के लिए डबल लाॅक केन्द्र खोलने की कार्यवाही म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ढीमरखेड़ा में उर्वरक की उपलब्धता के लिए डबल लाॅक केन्द्र खोलने के लिए क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह ने भी पत्र लिखकर मांग की थी। डबल लाॅक केन्द्र स्थापित हो जाने से ढीमरखेड़ा क्षेत्र के हजारों किसानो को समय पर तथा उचित मूल्य पर नगद खाद मिल सकेगी। स्मरण रहे कि पूर्व में भी लगातार मांगे उठती रही हैं लेकिन इन मांगों पर विशेष रूप से अमल नहीं किया गया। लिहाज़ा किसानों के हित में सरकार अगर पहल कर रही हैं तो इसमें अमल किया जाना चाहिए।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी