खजुराहो में लोकसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न।

खजुराहो में लोकसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न।

अमित शाह ने दिया 'जीत का मंत्र ’हर बूथ पर कमल खिलाने का दिलाया संकल्प।

सम्मेलन में शामिल रहें कटनी जिले के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं बूथ कार्यकर्त्ता।

कटनी । आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी खजुराहो लोकसभा के कटनी मुड़वारा , विजयराघवगढ़ ,बहोरीबंद सहित सभी विधानसभाओं का बूथ समिति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज में यहां 23 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए आया हूं। यह विजय का संकल्प लेने का सम्मेलन है,आगे श्री शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में 'जीत का मंत्र' देते हुए आम चुनाव में पार्टी के 400 सीटें जीतने के नारे को दोहराया। उन्होने कहा मप्र कुशाभाऊ ठाकरे की भूमि है, कमल की भूमि है। बूथ के कार्यकर्ता हर लाभार्थी से, हर युवा से, हर माता बहन, हर किसान से संपर्क करें और हर बूथ पर कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी बनकर चट्टान की तरह खड़े रहें।

 उन्होंने आगे कहा कि- भाईयो और बहनों बीते दस सालों में मोदी जी ने देश में ढेरों बदलाव किए हैं। ये दस साल भारत के विकास के, भारत के 60 करोड़ गरीबों के कल्याण के, देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के, महिला शक्ति को संसद और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देकर सम्मान देने के हैं। सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने भी संबोधित किया । इसके पूर्व लोकसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठों के साथ जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन,विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, पीतांबर टोपनानी,महापौर प्रीति सूरी ने मंच पर बड़ी माला से स्वागत किया।

सम्मेलन में कटनी की तीन विधानसभाओं के 800 से अधिक बूथों से पहुंचे बूथ समिति के कार्यकर्ताओं मंडल के पदाधिकारियों,जिला पदाधिकारी शामिल रहें। सम्मेलन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, अलका जैन, शशांक श्रीवास्तव, सुरेश सोनी ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,महामंत्री सुनील उपाध्याय, राजेश चौधरी, चेतन हिंदुजा, अश्वनी गौतम,अम्बरीष वर्मा, यज्ञ दत्त मिश्रा पप्पा,सचिन तिवारी,मृदुल मिश्रा, नीरज चौदहा,उदयराज सिंह चौहान,रंगलाल पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुधा कोल,भरत पटेल,अभिषेक ताम्रकार, मनीष मिश्रा, वागीश आनंद, जयवंत सिंह चौहान,केशव यादव,शिवगोपाल चतुर्वेदी,मनीष दुबे, संदीप दुबे ,सौरभ अग्रवाल,अमित पुरी,लोकेश श्रीवास्तव,दीपू शुक्ला,आशीष कंदेले,शैलेंद्र चनपुरिया,जय गुप्ता, अक्षय श्रीवास्तव,धर्मेंद्र गर्ग,देवांश श्रीवास्तव,राहुल गुप्ता,अर्शिव सेन,संजय राय,मनीष त्रिसोलिया आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

            चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post