मंदा शर्मा के भतीजे प्रिंस शर्मा का हुआ अचानक निधन।
ढीमरखेड़ा | रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई,अब नहीं लौट के आने वाला, घर खुला छोड़ के जाने वाला अचानक इस संसार से प्रिंस शर्मा का जाना सबको आश्चर्यचकित कर दिया लिहाज़ा प्रिंस शर्मा की अचानक तबियत खराब हुई तो तत्काल आनन फानन में जबलपुर ले जाया गया जहां ईलाज के कुछ समय उपरांत प्रिंस शर्मा को मृत घोषित कर दिया। प्रिंस शर्मा के मृत घोषित होने की खबर से घर में मानों ऐसा बज्र सा गिर गया जैसे ही क्षेत्र में प्रिंस शर्मा के मृत होने की खबर फैली जो सुना स्तब्ध रह गया। घर परिवार में सबसे लाडला था प्रिंस पर होनी को कौन बदल सकता हैं ऐसे दुख की घड़ी में ईश्वर पूरे परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे।
चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी